आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पशुतस्कर,आपराधिक व गोवध से सम्बन्धित 03 गैंग पंजीकृत
आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा शनिवार को पशुतस्कर, आपराधिक व गोवध से सम्बन्धित 03 गैंग पंजीकरण कराया गया। जिसमें पशु तस्करी से 02, आपराधिक से 03, व गोवध से 04 (कुल 09) अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उपरोक्त गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है। थाना सरायमीर मो0 ताहिर पुत्र मो0 शकील निवासी कमालपुर थाना सरायमीर जनद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध व पशु तस्करी करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर“सूचीबद्ध” (पशु तस्कर गैंग) किया गया है। जिसका सदस्य 1. मो0 दानिश पुत्र मो0 शकील निवासी कमालपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ है। इसका कोड नं0- “डी- 213” होगा। थाना जहानागंज अभियुक्त अफजल पुत्र नजीर निवासी बरदहपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए भाड़े पर हत्या करने जैसा अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (आपराधिक गैंग)किया गया है। इसका कोड नं0- “डी-214” होगा।जिसके सदस्य प्रवीण राय उर्फ डिम्पल पुत्र स्व0 बैजनाथ राय निवासी केरमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।अवधेश गुप्ता पुत्र दीनदयाल गुप्ता निवासी फरीदाबाद थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ।बिलरियागंजः अभियुक्त फैसल पुत्र हसनैन निवासी अण्डाखोर टिकरिया थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गोवध जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (गोवध गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0- “डी-215” होगा।जिसके सदस्य अम्मार पुत्र अकरम निवासी अण्डाखोर टिकरिया थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़,फहद पुत्र हसनैन निवासी अण्डाखोर टिकरिया थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़,उमर पुत्र अब्दुल वफा निवासी अण्डाखोर टिकरिया थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।