बिजली को लेकर एसडीएम से मिलेगा सपा प्रतिनिधि मंडल।

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

 

भाजपा सरकार मे बिजली विभाग मे नहीं हुआ काम -विजय रावत

 

सोमवार को एस डी एम से मिलेगा सपा का प्रतिनिधी मंडल -विजय रावत

आज सपा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बरहज विधान सभा मे हो रही रिकार्ड तोड़ बिजली कटौती को लेकर नया नगर वार्ड मे प्रदर्शन किया इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की सपा की कथनी और करनी मे कोई अन्तर नहीं था वह जो कहती थी वह करती थी लेकिन जबसे भाजपा की सरकार बनी तबसे बस झुठ पर झुठ बोल रही है इस भाजपा सरकार ने जनता से वादा किया था की जब हमारी सरकार बनेगी तो हम जनता को चौबिस घंटे बिजली देंगे लेकिन जबसे भाजपा की सरकार बनी है जनता को बिजली तो नहीं मिल रही लेकिन चौबिस घंटे बिजली बिल जमा करने के नाम पर वसुली हो रही है उत्तरप्रदेश मे बिजली विभाग का आलम यह की कब आती है और कब जाती है इसका पता नहीं चलता है अगर चौबिस घंटे के अन्दर बिजली व्यवस्था ठीक नहीं हुई सोमवार को एस डी एम बरहज को ज्ञापन सौंप कर बिजली विभाग आपीस पर अनिश्चित कालिन धरना देने का काम करूँगा। इस दौरान मुख्य रूप से सजय मिश्रा ,सनोज यादव ,अभिषेक यादव,पटु पान्डे ,रासजन ,सनोज यादव,राकेश तिवारी ,राजू कुमार ,सतीश यादव आन्नद शुक्ला विकाश सिह इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button