जर्जर केबल के कारण आए दिन लगती रहती है आग।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरनौठा गाव के निवासीयों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को को सूचना देते हैं ग्राम वासियों का कहना है गांव के वार्ड संख्या 11 और 12 में जर्जर हो चुके केवल की तार की वजह से बार-बार आग लग जाती है इस आशय की सूचना, विद्युत विभाग पर पहुंचकर ग्राम वासियों ने दिया लोगों का कहना है कि विगत तीन महिना पूर्व, शॉर्ट सर्किट से आग लग गई गई थी जिसमें दो पशु झूलस गए थे जिससे भारी नुकसान हुआ था 1 ग्राम वासियों को इस बात का डर है कि जर्जर तार कभी भी जलकर गिर सकता है जिससे अनहोनी हो सकती है । इस समस्या का अति शीघ्र निस्तारण करें अन्यथा हम सभी लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी इसकी शिकायत ऑनलाइन, दर्ज कराया चुका है जिसका नंबर पी बी08062401740 है।