आजमगढ़ में देर रात गन्ना से लदी ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई पिकअप,महिला की, मौत 22 घायल
Late night in Azamgarh sugarcane loaded tractor-trolley collided with pick-up, woman killed, 22 injured

आज़मगढ़: के कंधरापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी के पास मंगलवार की देर रात गन्ना लदी ट्रॉली और पिकअप में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. देर रात सभी लोग पिकअप से लौट रहे थे। कंधरापुर के पास मंदुरी से गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली आज़मगढ़ की ओर आ रही थी,
इसी बीच तेज रफ्तार पिकअप गन्ना लदी ट्राली से टकरा गई। इस टक्कर में पिकअप में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप में सवार 22 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर कंधरापुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक पिकअप चालक मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अमारी गांव का रहने वाला है. घटना की सूचना पाकर एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल और सीओ सिटी गौरव शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि घटना में कुल 22 लोग घायल हुए हैं जबकि एक महिला बचिया देवी निवासी अमारी थाना सरायलखंसी की मौत हो गई। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है,



