छात्र/छात्राओं ने मतदान संबंधित रंगोली एवं स्लोगन बनाकर जन समुदाय को मतदान हेतु किया जागरूक
जिला संवाददाता,विनय मिश्र,देवरिया।
देवरिया मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत आज सारोवदी देवी सत्यनारायण महिला महाविद्यालय पिपरा चंद्रभान मिश्र टोला देवरिया में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत डीoएलoएडo के प्रशिक्षुओं ने मतदाता जागरूकता से सम्बंधित रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग
किया। छात्र/छात्राओं ने मतदान संबंधित रंगोली एवं स्लोगन बनाकर जन समुदाय को मतदान हेतु जागरूक किया। इसके पश्चात सभी छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लिए गांव में मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली एवं सभी लोगों को एक जून को बिना किसी भाई और प्रलोभन के मतदान करने की शपथ दिलाई।
बरहज विकास क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय हरनहीं में छात्र-छात्राओं ने मतदान संबंधित रंगोली बनाकर एवं हाथों पर मतदान जागरूकता सम्बंधित मेहंदी बनाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया।