दो घरों में चोरी सवा दो लाख के आभूषण लेकर चोर हुए फरार

Thieves absconded with jewelery worth two lakhs stolen from two houses

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल २के अंतर्गत अलग – अलग चोरी की घटनाओं में सवा दो लाख रुपये से अधिक मूल्य के आभूषण की चोरी करने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक पहली घटना मानकोली क्षेत्र के अप्पर लोढ़ा की है, जहां २० वीं मंजिल पर रहने वाली श्वेता शत्रुघ्न गायकवाड़ के फ्लैट में अज्ञात चोर ने २ नवंबर से ६ दिसंबर के बीच प्रवेश किया। चोर ने उनके बेडरूम में रखे कपाट के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे 1 लाख ८१ हजार ७४० रुपये मूल्य के सोने के गहने चोरी कर लिए। इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर नारपोली पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।दूसरी घटना काटई ग्रामपंचायत क्षेत्र की है, जहां ४२ वर्षीय शंकुतला शिवकुमार मंडल के घर में चोरी हुई। शंकुतला कुछ काम से बाहर गई हुई थीं, उसी दौरान अज्ञात चोर ने बिना ताले तोड़े, नकली चाबी का उपयोग करते हुए उनके कपाट को खोला। चोर ने कपाट में रखे ५१ हजार रुपये मूल्य के सोने के गहने चोरी कर लिए। इस मामले में निजामपुरा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, चोरों का कोई सुराग अभी तक हाथ नहीं लगा है। बढ़ती चोरी की घटनाओं ने क्षेत्र के लोगों में दहशत पैदा कर दी है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और घरों की सुरक्षा पुख्ता करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button