आजमगढ़:आरके पब्लिक स्कूल कटहन सिंहपुर में आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम
Azamgarh: Anniversary program organized at RK Public School Kathan Singhpur
तहसील संवाददाता अमित सिंह
मेंहनगर/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के आर के पब्लिक स्कूल कटहन सिंहपुर आजमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी मेंहनगर श्वेतांक सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा बेहद ही आकर्षक सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना, विद्यालय गीत, नाटक, नृत्य, और कवि सम्मेलन के द्वारा लोगों को आकर्षित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय में कड़े अनुशासन के साथ-साथ अच्छी शिक्षा प्रदान की जाती है जिससे आने वाले समय में बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके और हमारे साथ जो भी अभिभावक जुड़े हुए हैं उन्हें उनकी सोच के अनुसार उनके बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है। समय-समय पर प्रतियोगी परीक्षाएं भी कराई जाती है जिससे बच्चों को आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने पर आसानी से सफलता प्राप्त हो सके। इसी क्रम में विद्यालय में इंग्लिश स्पोकन की एक प्रतियोगिता पिछले दो महीनों से चल रही थी जिसमें टाप तीन विद्यार्थीयों को प्रथम द्वितीय और तृतीय के साथ-साथ दो और विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश श्रीवास्तव,उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए हम सभी अध्यापकों के साथ मिलकर के एक रणनीति तैयार कर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने का पूरा प्रयास करते हैं जिसमें सभी अध्यापकों का पूर्ण योगदान रहता है। इसअवसर पर विद्यालय के सभीअभिभावक और पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।