आजमगढ़ :छापेमारी में भारी मात्रा में मिलावटी खोवा बरामद कार्रवाई करने के बजाय प्रशासन ने करवाया नष्ट

Azamgarh: In the raid, a large amount of adulterated khowa was recovered and destroyed by the administration instead of taking action

आजमगढ़।सगड़ी तहसील के रौनापार क्षेत्र में शिकायत पत्र व होली त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर मिलावटी खाद्य पदार्थ को लेकर छापेमारी किया गया।वही बीजेपी नेता सहित क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि रौनापार भीमबर करखिया बाजार में भारी मात्रा में गाजीपुर का मिलावटी खोवा बरामद किया गया भाजपा नेता हरिवंश मिश्रा सहित लोगों ने आरोप लगाया प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने की बजाय पैसे का लेनदेन कर मिलावटी खोवा नष्ट कराकर सिर्फ दो ही दुकानदारों का सैंपल भेजा गया वहीं क्षेत्रीय लोग इस कार्यवाही असंतुष्ट होकर जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है

Related Articles

Back to top button