शव दफ़न करने को लेकर दो समुदाय हुए आमने सामने, सपा विधायक अखिलेस यादव ने समझा बुझा कर मामला किया शांत
Two communities came face to face over the burial of the dead body, SP MLA Akhilesh Yadav pacified the matter by explaining
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव गांव में मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की भूमि को लेकर रविवार को दो समुदाय के बीच घंटों पंचायत चली। मौके पर सपा विधायक अखिलेश यादव ने तहसीलदार करनवीर के समक्ष दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया।दोनों समुदाय के लोगों को काफी मान मनौव्वल के बाद मुस्लिम समुदाय के जमील अहमद का शव दफनाया गया।भविष्य में कब्रिस्तान की भूमि का चिह्नांकन कर उसमें दफनाने पर सहमति बनी। मौजूदा कब्रिस्तान की भूमि को कंटीले तार से घेरकर संरक्षित करने पर सहमति बनीं। साथ ही इससे छेड़छाड़ पर पाबंदी लगा दी गई। मौजूदा कब्रिस्तान की भूमि सरकारी अभिलेखों में भूमिधारी के नाम से दर्ज है। सठियांव योगी समुदाय के जमील अहमद का रविवार की सुबह चार बजे निधन हो गया। कब्रिस्तान में दफनाने के लिए जैसे ही योगी समुदाय के लोग पहुंचे, तो गांव के ही चौरसिया समाज के लोग आपत्ति करने लगे। यह बात योगी समुदाय के लोगों तक पहुंची, तो भारी संख्या में एकत्र होकर सठियांव पुलिस चौकी पर लोग पहुंच गए। राजस्व विभाग के लोग भी मौके पर आए। सपा विधायक अखिलेश यादव ने तहसीलदार को फोन कर बुलाया। मौके पर तहसीलदार करनवीर सिंह आए और वहां का हाल जाना। ग्रामीणों ने बताया कि कब्रिस्तान की भूमि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में चली गई थी, तब से यह समस्या बनी रहती है। जब भी कोई योगी समुदाय से किसी का निधन होता है, तो दफनाने को लेकर पंचायत शुरू हो जाती है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। सपा विधायक अखिलेश यादव ने तहसीलदार करनवीर सिंह से कहा कि अभी शव को दफनाने दीजिए, आगे कब्रिस्तान की भूमि का सीमांकन कर कब्रिस्तान के नाम से भूमि आवंटित कराइयेगा। तहसीलदार ने सबकी सहमति से योगी समुदाय से सुलहनामा Ad बनाकर हस्ताक्षर करवाया। भविष्य में प्रस्तावित भूमि पर ही शव को दफनाया जाएगा, इस मौके पर गांव के प्रधान सहित जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद थे,