युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस एस्पिरिइंटेल लर्निंग ट्रेनिंग दसवें दिन भी जारी ।

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस एस्पिरिइंटेल लर्निंग ।( एसपीईएल )
की दसवें दिन की ट्रेंनिंग थाना बरहज स्टूडेंट पुलिस लर्निंग के नोडल अधिकारी सब इंस्पेक्टर शुभम कुमार पाठक जी के नेतृत्व में हुआ । आज की ट्रेनिंग ( एसपीईएल ) के सभी विद्यार्थीयो को देवरिया पुलिस लाइन ले जा कर दी गई जिसमे देवरिया जिले के जिला अधिकारी ( एस0 पी0) सर के साथ(ए0डी0एस0पी0) सर एवं रुद्रपर के ( सी0ओ0 ) सर, सब इंस्पेक्टर शुभम कुमार पाठक, सब इंस्पेक्टर आकांक्षा यादव, सब इंस्पेक्टर दीपक सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आनन्द पाण्डेय, निरक्षक राजेश पाण्डेय,कांस्टेबल राकेश कुमार यादव,भी उपस्थित रहे आज की ट्रेनिंग में आए हुए 4 थानों से आए हुएस्टूडेंट पुलिस एस्पिरिइंटेल लर्निंग के विद्यार्थयो के साथ उनके नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे।आज की ट्रेनिंग में विशेष बातों पर चर्चा किया गया और ऑनलाइन अपराध, रेप अपराध, महिलाओं से संबंधित अपराध महिलाओं के लिए हेल्प डेस्क एवं अन्य बातों पर चर्चा किया गया एवं पुलिस की रैंकिंग एवं उनके पद के साथ उनके कार्यों को भी समझाया गया आज की ट्रेनिंग में देवरिया पुलिस लाइन की सर्वे करे भी कुछ जानकारियां प्राप्त की गई इत्यादि आज के पुलिस स्पेशल ट्रेनिंग कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस विभाग की टीम और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अब्दुल कयूम, आयुषी मद्धेशिया ,निधि यादव , प्रतिभा प्रजापति,सलोनी साहनी, अभिनाश कुमार , प्रीति गुप्ता,रागिनी, शिवांगी तिवारी, अंजली मिश्रा, अंजली त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी,अमन, निकिता तिवारी, महिमा चौरसिया, लाजो मद्धेशिया उपस्थित रहे।


