Azamgarh news:पोखरा के हो रहे आवंटन (पट्टा )का ग्रामीणों ने किया विरोध

Azamgarh:Villagers opposed the allotment (lease) of Pokhara

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:स्थानीय तहसील परिसर में तहसीलदार लालगंज उमेश कुमार सिंह की देखरेख मे गांव सभा पोखरा व पोखरियो का आवंटन किया जा रहा था । विकास खण्ड लालगंज के मेहरोजगदीशपुर गांव के प्रधान पति मुसाफिर के साथ सैकडो महिला पुरुष तहसील परिसर पहुंचकर गांव के धोबहिया पोखरी जो अमृत सरोवर के रूप मे विकसीत है व सत्ती माई पोखरा के हो रहे आवंटन (पट्टा )का विरोध करते हुए। तहसील परिसर मे नारेबाजी करने लगे। जिस पर तहसीलदार लालगंज उमेश कुमार सिंह बाहर निकाल कर ग्रामीणों को समझाया । दोनो पोखरो पर पट्टा न करने की बात कही। इस अवसर पर सोनू राजभर , रामाश्रय , पंचम राम , लक्ष्मण , विश्राम, त्रिभुवन , सोमारी देवी , स्नेहलता , रीमा , उर्मिला , गंगादेई, लक्ष्मीना देवी सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। वही विकास खण्ड ठेकमा के असवनियां गांव निवासी योगेन्द्र प्रताप ने आवेदन देकर अपत्ती जताया है कि हनुमान जी के मन्दिर के समीप तालाब का मत्स पालन का आवंटन हो जाने पर आस्था पर कुठाराघात होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button