आजमगढ़:नगर पंचायत अध्यक्ष पर निर्माण कार्य में अनियमिता का आरोप लगाते हुए सभासदो ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Azamgarh: Nagar Panchayat members handed over a memorandum to SDM accusing him of irregularities in construction work

नगर पंचायत क्षेत्रों में कराए गए कार्यों की जांच कर की जाएगी कार्यवायी – एसडीएम रामनुज शुक्ला

Azamgarh:

आजमगढ़:मार्टिनगंज नगर पंचायत क्षेत्र के दर्जनों सभासदों ने मार्टिनगंज उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष व ठेकेदार पर समग्र निर्माण कार्य में अनियमिता का आरोप लगाते हुए कहा की समस्त वार्डो में कराए विकास कार्यों की जांच ठेकेदार नगर पंचायत अध्यक्ष पर कार्यवायी करें
वहीं वार्ड नं 8 तिलक नगर सभासद मंजू पत्नी भानू प्रताप यादव ने कहा की हमारे वार्ड में शिवमन्दिर से राम आसरे यादव के घर तक 100 मीटर नाली निर्माण कार्य व राजाराम यादव के घर मार्टिनगंज तक इंटर लॉकिंग कार्य जो ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत बनाया गया।वहीं वार्ड नं 1 अंबेडकर नगर सभासद अर्चना पत्नी सोहन लाल ने बताया की हमारे वार्ड में वाटर कूलर लगाने हेतु जमीन चिन्हित की गई परंतु अभी तक नही लगा। वार्ड में अन्य विकास कार्य हेतु अधिशाषी अभियन्ता अधिकारी मार्टिनगंज को दर्जनों बार लिखकर कार्य योजना में दिया मगर अभी वार्डों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ जिससे बरसात में रास्ते पर पानी भर गया जिससे स्कूल जाने हेतु बच्चों को व आम नागरिकों को परेशानियां हो रही है । वहीं वार्ड नं 10 नेहरू नगर सभासद गुड्डी उर्फ गुड़िया पत्नी अरविंद कुमार ने कहा की हमारे वार्ड में सुहेलदेव मूर्ति से नंदलाल के घर तक सी सी रोड का निर्माण नगर पंचायत द्वारा मानक के विपरीत कराया गया जो जगह जगह टूट रहा है।
वहीं वार्ड नं 4 पं. दीन दयाल नगर सभासद रिंकज विश्वकर्मा ने वार्ड नं 4 में काली माता मंदिर प्रांगण में वाटर कूलर का कार्य अधूरा पड़ा है जहां बोरिंग के समय टूटी फूटी पाइपों का प्रयोग हुआ जिसका व्यवस्थित और जल्द निर्माण कार्य हो। वहीं वार्ड नं 12 सरोजनी नगर सभासद अखिलेश कुमार ने कहा की हमारे वार्ड में अष्टभुजी माता मंदिर से राजेंद्र राय के खेत तक इंटर लॉकिंग व सी सी रोड का निर्माण कार्य घटिया सामग्री से हुआ है ।वार्ड नं 2 गांधी नगर सभासद अनीता पत्नी रामजन्म ने बताया की आर ए आर मैरेज हाल से आशाराम के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य,उदयभान के घर से जियालाल के घर तक नाली निर्माण मानक के विपरीत बना है। वहीं वार्ड नं 14 विवेकानंद नगर सभासद चंद्रकेश पांडेय ने कहा हमारे वार्ड में गंदगी का अंबार लगा है सफाई कर्मी हेतु दर्जनों बार कहा गया परंतु नहीं आया और न ही दवा की छिड़काव हुआ जिससे मच्छरों के प्रकोप व संचारी रोगों से लोग ग्रसित हो रहे है। वहीं वार्ड नं 5 भगत सिंह नगर सभासद धर्मेंद्र यादव ने कहा हमारे वार्डों में नगर पंचायत द्वारा जो भी कार्य कराए गए ओ घटिया सामग्री से बने है और इंडिया मार्का हैंड पंप खराब हो चुके कई बार लिखित शिकायत हुई पर कुछ नही बना। वहीं वार्ड नं 15 मालवी नगर सभासद रोशनी पत्नी सचिन शाहू ने कहा की वार्ड में वाटर कूलर,नाली कार्य, सौचलय व इंटर लॉकिंग कार्य मानक के विपरीत कराए गए हैं जिसकी जांच कर संबंधित ठेकेदार व चेयर मैन पर कार्यवायी करते हुए उक्त सभी कार्यों को पुनः कराया जाय। जहां मार्टिनगंज उपजिलाधिकारी रामनुज शुक्ला ने सभी सभासदों को आवश्यक कार्यवायी का आश्वाशन दिया वहीं जब नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। जहां उपस्थित रहे नगर पंचायत ईओ असीस राय,बाबू मनोज कुमार,मार्टिनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष बिनित जायसवाल आदि दर्जनों लोग।

Related Articles

Back to top button