Azamgarh news:लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मेहनगर एसडीएम संत रंजन ने की लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक, दिए निर्देश
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ के साथ बैठक की गई और बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई,मेहनगर उप जिला अधिकारी संत रंजन की अध्यक्षता में तहसील सभागार में सभी बीएलओ उपस्थित हुए।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम संत रंजन ने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। इसी को लेकर सभी बीएलओ अभी से ही मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने सभी बीएलओ से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली,उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदाताओं का आधार सेटिंग करना है और जिन भी मतदाताओं के पहचान पत्र में अशुद्धि है उसे दूर करने के निर्देश दिए,उन्होंने सभी बीएलओ को विभाग के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में इसमें कोताही नहीं बरतें। इसे प्राथमिकता के आधार पर काम करें।
प्राथमिकता के आधार पर काम करें
1- निर्वाचक नामावली में पंजीकृत प्रत्येक मतदाता के घर जायेंगी, मतदाता का सत्यापन करेंगी तथा उपलब्ध कराये गये रजिस्टर पर मतदाता का पूरा विवरण अंकित करेंगी विवरण में मतदाता का नाम, पिता/पति का नाम आयु मोबाइल नम्बर आदि अंकित करेंगी
2- जिस मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में अंकित नहीं है उनका फार्म 6 भरवायेगा
3- जिस मतदाता का आधार नम्बर अभी तक लिंक नहीं हुआ है उनसे फार्म 6 ख भरवायेगा
4- 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक मतदाता का सत्यापन करेंगी, यदि मतदाता की मृत्यु हो गयी है तो फार्म 7 उनके परिवार के सदस्यों से भरवायेगा
5- स्थान परिवर्तन, त्रुटिपूर्ण नामों को शुद्ध करने, अस्पष्ट फोटो बदलने, डुप्लीकेट इतिहास के लिए फार्म 8 भरवायेगी
6- रजिस्टर में पीछे की तरफ 18-19 आयु एवं 20-30 आयु वर्ग के लिए प्राप्त फार्मों को अंकित करने के लिए अलग अलग पन्ने आबंटित कर अंकित करेंगी
7- 70 वर्ष से अधिक आयु के मृतक, डुप्लीकेट एवं शिफ्टेड मतदाता के लिए अलग अलग पन्ना आबंटित कर सूची तैयार की जाय
8- कोई नया घर बना हो, नयी कालोनी हो तो उनके फार्म 6 हराया जाय आदि कार्य बी एल ओ को करने है तथा रजिस्टर तैयार करना है