लोकसभा को लेकर देवरिया से पोलिंग पार्टियों हुई रवाना।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।

लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर आज बासगांव , सलेमपुर एवं देवरिया के लिए पोलिंग पार्टियों कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुई सूत्रों की माने तो सलेमपुर विधानसभा में

 

सजाव गांव के लिए तीन पोलिंग पार्टियों थी जिनमें से पोलिंग पार्टी एवं बस संख्या 48 से रवाना होना था की इसी बीच अचानक एक व्यक्ति तबीयत खराब हो गई तबीयत

 

खराब होने का कारण बस छोटी थी और पोलिंग पार्टी की संख्या ज्यादा थी जिंससे बस में बैठे हुए पी टूअधिकारी राजेश कुमार शुक्ला की अचानक तबीयत खराब हो गई

 

और अचेत हो गए। राजेश कुमार शुक्ला लैव सहायक बीआरडी पीजी कॉलेज देवरिया में नियुक्त है राजेश कुमार शुक्ला के अचेत होने पर सहयोगियों द्वारा उपचार कराया

 

गया। बस की मांग करने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि इसी बस से सबको जाना है लेकिन पोली पार्टी अपनी बातों पर अड़ी रही । स्थिति को भापते हुए अंत

 

में सत्येंद्र कुमार चौधरी द्वारा दूसरी बस पार्टी क्रम बस संख्या 49 से बरकतउल्ला, सजाव, और पटखौली के लिए बस मिला पोलिंग पार्टी अपने गंतव्य तक पहुंची। सजाव मैं तीन

 

पोलिंग पार्टियों प्राथमिक विद्यालय सजाव पहुंची। एवं अस्वस्थ चल रहे राजेश कुमारशुक्ला की जगह दूसरे को नियुक्त कर बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट में अपनी गाड़ी से पोलिंग पार्टी को पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button