13 वर्षीय लड़की रहस्यमय तरीके से लापता, इलाके में दहशत
13-year-old girl mysteriously goes missing, panic in the area
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी के मानकोली गांव से एक १३ वर्षीय लड़की के रहस्यमय तरीके से लापता होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, ८ मार्च २०२५ को दोपहर १:३० बजे वह घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से कोई सुराग नहीं मिला। परिवार वालों ने काफी तलाश की, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में लड़की के अपहरण की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आसपास के (CCTV) सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द से जल्द उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में लड़कियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से अभिभावकों में डर का माहौल है। क्या यह सुनियोजित गैंग का काम है? क्या इलाके में लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है? अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी लड़की को ढूंढ पाती है और अपराधियों को पकड़ पाती है या फिर यह मामला भी अन्य गुमशुदगी के मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा!