थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने शांति व्यवस्था बनाए रखनें के लिए बाजारों में किया फ्लैग मार्च

Police Station President Sunil Kumar Dubey conducted a flag march in the markets to maintain peace

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र का, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बुधवार को होली और रमजान को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग माफिया।
फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रांगण बिलरियागंज से मय दल बल के साथ निकल कर नया चौक होते हुए पुराना चौक चमन नगर खास बाजार अयूब नगर कासिमगंज फलाह नगर शहाबुद्दीनपुर होते हुए नसीरपुर मोहम्मदपुर् छीही छिछोरी होते हुए खालिसपुर मोहद्दीपुर शेखूपुर जैगहां बिंदल जयराजपुर होते हुए गोरिया बाजार भगतपुर पतीला घोषपुर आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर शांती ब्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया। पुलिस के फ्लैग मार्च से बाजार में आने वाले गांव की जनता के बीच में जहां दशरथ का माहौल देखा गया वहीं लोग एक दूसरे से दबी जुबान से पूछ रहे थे कि आखिर इतने बड़े मात्रा में रोड पर पुलिस फोर्स दौड़ने का कारण क्या है।

Related Articles

Back to top button