जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्याय में बताया जा रहा है बड़ा भर्ती घोटाला हुआ,वहीं कई लोगों ने 30 साल तक नौकरी कर ली और रिटायर भी हो गए जिनकी नियुक्तियां फर्जी बताई जा रही है
It is being told that a big recruitment scam has taken place in Rani Durgavati University of Jabalpur, where many people have worked for 30 years and retired, whose appointments are being faked.

जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का एक बड़ा मामला सामने आया है जहां बताया जा रहा है बड़ा भर्ती घोटाला हुआ है…वहीं कई लोगों ने 30 साल तक नौकरी कर ली और रिटायर भी हो गए जिनकी नियुक्तियां फर्जी बताई जा रही है…बीते 33 सालों से 70 लोग अवैध तरीके से नौकरी कर रहे हैं उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विवादित पदों की नियुक्तियां निरस्त कर दी है नौकरी करने वालों को 252 करोड रुपए का भुगतान भी कर दिया बताया जा रहा है कि वर्ष 1991 में शासन के अनुमोदन के बिना विभिन्न पदों पर कई भर्तियां कर दी गई थी….कई कर्मचारियों की नौकरी के दौरान मृत्यु भी हो चुकी है कई पेंशन पा रहे हैं तो कई अधिकारी कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं वही नौकरी कर चुके अधिकारी कर्मचारियों से वसूली भी असंभव बताया जा रहा है….यह भी बताया जा रहा है कि अधिकारियों से लेकर चपरासी तक वैध तरीके से नौकरी कर चुके हैं….वही विश्वविद्यालय में हुए फर्जी भर्तियों का खुलासा होने के बाद से उच्च शिक्षा विभाग तक हड़कंप मचा हुआ है वही रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने तर्क देते हुए कहा कि उन्होंने दो दिन पहले ही अपना पद संभाला है वहीं नए रजिस्ट्रार ने कहा कि जो भी शासन के निर्देश होंगे उसका पालन किया जाएगा……
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट
 
 
 
 


