कमिश्नर-डीआईजी की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की प्रथम बैठक संपन्न

The first meeting of the Divisional Road Safety Committee was held under the chairmanship of the Commissioner-DIG

आजमगढ़ 12 मार्च-: मण्डलायुक्त  विवेक एवं डीआईजी सुनील कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की प्रथम बैठक मंडलायुक्त सभागार में आयोजित की गई।आयुक्त ने संबंधित अधिकारी से मंडल के तीनों जनपदों में चिन्हित 93 ब्लैक स्पॉट के संबंध में क्या कार्रवाई हुई, इसके संबंध में जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट को ठीक कराने के लिए जो बजट प्राप्त होता है, उसका उपयोग करते हुए ब्लैक स्पॉट को ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि तीनों जनपदों के एआरटीओ एवं पुलिस आपस में समन्वय स्थापित कर तीनों जनपदों में चिह्नित किए गए ब्लैक स्पॉट जो सही किए गए हैं, उसका निरीक्षण कर लें। उन्होंने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना को कम करने के लिए स्पीड ब्रेकर, स्ट्रंबलर एवं साइनेज आदि लगाना सुनिश्चित करें। आयुक्त महोदय ने समस्त जिलाधिकारियों को बधाई दिया कि इस मामले में तीनों जनपदों की रैंकिंग अच्छी हुई है। उन्होंने कहा कि इसी तरह मंडल की  रैंकिंग को अच्छा बनाए रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 35 प्रतिशत जो मौते होती है वह हेलमेट नहीं पहनने के कारण होती है, इसको कम करने के लिए सख़्ती से हेलमेट के प्रयोग पर जोर दे एवं पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाने हेतु निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो फ्यूल का सख़्ती से पालन कराएं। तथा पेट्रोल पंपों पर लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंस कराएं एवं यातायात जागरूकता संबंधी बैनर लगाए जाएं। इसके लिए पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक कर इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएं।आयुक्त ने कहा कि जितनी भी सड़क दुर्घटनाएं अभी तक हुई हैं, एक-एक करके उसका कारण एवं निवारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने यह अभी कहा कि सड़क दुर्घटना में जितनी मौतें होती हैं, उसका अभिलेखीकरण भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे जो पेड़ लटके हैं, उसकी छटाई करना सुनिश्चित करें एवं सड़क किनारे पटरी जहां पर मिट्टी नहीं हैं, वहां पर मिट्टी डालकर समतलीकरण कराएं। उन्होंने कहा कि हाईवे से जुड़ने वाले समस्त लिंक रोड पर 10 मीटर पहले स्पीड ब्रेकर अवश्य लगे, जिससे सभी वाहनों की स्पीड हाईवे पर चढ़ने से पहले धीमी हो जाए एवं दुर्घटना न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया की दुर्घटनाओं को कम करने के लिए चौराहा पर घुमाव की समुचित व्यवस्था करें।मंडलायुक्त ने कहां की एक कमेटी बनाएं, पुश कमेटी के माध्यम से ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करें और उसको ठीक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बिना परमिट की जो गाड़ियां घूमती हैं, विशेष रूप से अन्य प्रदेशों से जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों की सख़्ती से चेकिंग करें एवं चालान आदि आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से कराएं एवं विद्यालयों में चलने वाले वाहनों के फिटनेस, आरसी, परमिट एवं इंश्योरेंस आदि की चेकिंग करना सुनिश्चित करें तथा निर्देशित करें कि कोई भी वाहन बिना फिटनेस के नहीं चलने चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में कोई भी 18 वर्ष से कम आयु का बच्चा बाइक से स्कूल नहीं आना चाहिए, इसके लिए स्कूल प्रबंधन को निर्देशित करें कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बाइक से स्कूल ना आने दें एवं अभिभावक को सख्त निर्देश दें कि यदि आपका बच्चा दोबारा पकड़ा गया तो स्कूल से निकाल दिया जाएगा एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त निर्देश का जनपद के समस्त स्कूलों में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें तथा समय-समय पर ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक रूप जागरूकता कार्यक्रम भी चलाते रहें। डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी नाबालिक बच्चा रिक्शा एवं टेंपो आदि कदापि न चलाएं, इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अवैध बस अड्डा, ऑटो स्टैंड को बंद कराते हुए स्थाई ऑटो/बस स्टैंड की व्यवस्था कराएं। बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल, जिलाधिकारी मऊ श्री प्रवीण मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक मऊ इला मारन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एसपी ट्रैफिक बलिया, आरटीओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य मंडल स्तरीय अधिकारी एवं बस/ऑटो यूनियन के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button