Azamgarh :जनपद टॉपर छात्रा हाजरा माजीद एवं अन्य छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित
जनपद टॉपर छात्रा हाजरा माजीद एवं अन्य छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में आजमगढ़ डिस्ट्रिक्ट टॉपर हाजरा माजिद एवं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले अन्य छात्र/ छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित।कोटिला स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण देते हुए सत्र 2024-25 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने न केवल विद्यालय का मान बढ़ाया, बल्कि जिले में भी गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें टॉप रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनके परिश्रम और सफलता का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों को भी उनके समर्पण और मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित कर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कक्षा 12वीं के टॉपर्स: आयुषी यादव, सानिया, फैसल तौफ़ीक, इशिता बरनवाल, स्नेहल यादव, हाजरा बानो, प्रज्ञा गौतम मंताशा खालिद, फरीहा खान, अंशी सिंह, मोहम्मद राफे और गौरव यादव।कक्षा 10वीं के टॉपर्स: हाजरा माजिद, ज़ैनब साद, मदीहा शेख, इंशा आज़म, शेख आलिया बानो, जुबिया फलक, आयशा नोमान, शेख मिसबाहुल हक़, अजमतुल्लाह अंसारी, अब्दुर्रहमान, अदीबा यूसुफ़ ख़ान, इमाद खान, मोइज़ जमाली, अली मोहम्मद, अलका गौतम, विनय सागर, ज़फ़र राशिद, रैयान अहमद और आर्यन सिंह।आजमगढ़ पब्लिक स्कूल के संस्थापक/चेयरमैन श्री शाह आलम (गुड्डू जमाली) जी सदस्य विधान परिषद ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा:”यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। विद्यार्थियों ने मेहनत, अनुशासन और लगन से उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं। यह सफलता शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। मैं सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ और आशा करता हूँ कि वे इसी तरह सफलता की नई ऊँचाइयाँ छूते रहें।”विद्यालय प्रबंधक श्रीमती शाहीन शाह आलम एवं ट्रेजरार श्री मोहम्मद नोमान ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के अथक प्रयास और अभिभावकों के सहयोग का सम्मिलित परिणाम है। विद्यालय भविष्य में भी इसी प्रकार शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने हेतु संकल्पित है।इस अवसर पर डॉ. जावेद अख्तर साहब, हाशिम नोमानी साहब, डॉ. अकील अहमद साहब, मोहम्मद अजमल खान साहब, अबू बकर खान साहब, डॉ. ग्यास असद साहब, अब्दुल्ला अलाउद्दीन साहब, श्रीमती शाहीन आलम, मोहम्मद नोमन, प्रधानाचार्या रूपल पंड्या, उप प्रधानाचार्या रूना खान एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।