बाबू भारतेंदु हरिश्चंद्र जयंती का किया गया आयोजन ।
जिला संवाददाता, देवरिया।
वाराणसी, 09 सितम्बर, 2024 ;मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल आंकड़ा प्रबंधक श्री नवनीत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के राजभाषा विभाग द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के हिन्दी वाचनालय में 09 सितम्बर,2024 को अपराह्न खड़ी बोली के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र की जयन्ती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राजभाषा अधिकारी द्वारा भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
जयन्ती समारोह में अपने स्वागत संबोधन में राजभाषा अधिकारी श्री नवनीत कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि काशी की यह धरती साहित्यकारों की कर्मभूमि रही है, हमारा यह सौभाग्य है कि हम काशी जैसी ऐतिहासिक और पावन नगरी में सेवारत है, जहाँ भारतेंदु बाबू हरिश्चंद्र से लेकर जयशंकर प्रसाद, आचार्य रामचंद्र शुक्ल तथा आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जैसे विद्वानों ने हिंदी भाषा एवं साहित्य को समृद्ध किया। इस नगरी ने कलम के धनी साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समय और समाज का सशक्त पथ-प्रदर्शन किया है। भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र जी मध्यकाल के उन्ही मूर्धन्य साहित्यकारों में से एक हैं, जिन्होंने ‘निज भाषा उन्नति अहै,सब उन्नति के मूल,बिन निज भाषा ज्ञान के मिटत न हिय के शूल’ का नारा दिया था ।
कार्यक्रम का संचालन कर रहीं राजभाषा की वरिष्ठ अनुवादक श्रीमती पूनम त्रिपाठी ने अपने व्याख्यान में भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र के समाज के समग्र द्रष्टा के रूप में उनके योगदान की चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र ने “हिन्दी,हिन्दू और हिन्दुस्तान” पर जीवन पर्यन्त कार्य किया । उन्होंने हिंदी भाषा की विशेषता बताते हुए कहा कि हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसमें अन्य भाषाओं के शब्दों को आत्मसात करने की अद्भुत क्षमता है। भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र ने ही सर्वप्रथम कुरान शरीफ़ का हिन्दी अनुवाद किया जिससे उन्होंने हिन्दी और उर्दू में सामंजस्य स्थापित किया । भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ने विभिन्न प्रसिद्ध नाटकों की रचना एवं मंचन के माध्यम से हिन्दी को प्रकाशित किया । उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे द्वारा देश के कोने-कोने में हिन्दी का प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया गया है । उन्होंने बताया जो सर्व साधारण की जुबान पर आसानी से आ सके उसे हिन्दी साहित्य कहते हैं आज भी भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा रचित विभिन्न नाटक एवं गीत आम जन में लोकप्रिय हैं जो अब भी आम जन के लोक-कल्याण में सहायक बना हुआ है।
इस आयोजन में भारतेन्दु बाबू हरिश्चन्द्र के विषय में मुख्य कार्यालय अधीक्षक श्रीमती अनीता पाण्डेय, श्री बिपिन मिश्रा, श्रीमती ममता यादव,श्री अजय कुमार सिंह, श्रीमती अल्का श्रीवास्तव एवं श्रीमती अनीता तिवारी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद वरिष्ठ अनुवादक श्रीमती पूनम त्रिपाठी ज्ञापन किया। इस गोष्ठी में राजभाषा विभाग के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित थे।