नगर पालिका द्वारा सरयू तट पर घाटों के साफ सफाई के कार्य का, नगर अध्यक्ष ने किया निरीक्षण । 

 

विनय मिश्र,जिला संवाददाता।

 

बरहज ,देवरिया। नगर पालिका परिषद बरहज की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप के आदेश पर सरयू तट पर बने हुए घाटों की साफ सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने मौके का निरीक्षण भी किया और घाटों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का निर्देश भी दिया। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में दीपावली छठ पूजा कार्तिक पूर्णिमा के मेले को ध्यान में रखकर घाटों की साफ सफाई आवश्यक है जिससे दीपावली छठ पूजा और लगने वाले मेले पर आने जाने वाले लोगों के लिए कहीं से किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसको पूरा ध्यान में रखा गया है। अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने कहा कि दीपावली छठ पूजा कार्तिक पूर्णिमा का पर्व एक महान पर्व है इस पर्व पर सभी लोग सरयू तट पर पूजन अर्चन करने आते हैं और पूर्णिमा के अवसर पर तो भारी भीड़ लगती है इसलिए यह आवश्यक कार्य आवश्यक था जो प्रारंभ हो चुका है ।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि समाजसेवी श्यामसुंदर जयसवाल महेश यादव सहित नगर पालिका के कर्मचारी गण सरयू तट पर उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button