राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया,
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा10, अगस्त चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत आज स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास , स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज एक दिवसीय शिविर लगा कर महाविद्यालय के शिक्षकों कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं को फाइलेरिया निरोध दवा खिलाई गई। प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज से सुनील पटेल उदय प्रताप सिंह आदित्य प्रसाद यादव राम और चौहान द्वारा द्वारा महाविद्यालय के शिक्षक डा सूरज प्रकाश गुप्ता, डॉक्टर अंकल शर्मा, डॉक्टर सज्जन कुमार गुप्त, महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक मनीष श्रीवास्तव ,विनय कुमार मिश्रा प्रदीप शुक्ला, राजीव कुमार पांडे, अभिषेक तिवारी ,राजू कुमार को शिविर के शुरुआत में दवा खिलाई गई।