आजमगढ़: हत्या के मामले में वांछित 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार 

Azamgarh: Wanted in murder case with a reward of Rs 25 thousand arrested

आजमगढ़ 11 अप्रैल -जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने हत्या में वांछित 25 हजार रूपयें का इनामिया अपराधी गिरफ्तार, पूर्व में 01 अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त एक डंडा, गमछा व एक मोटरसाइकिल के साथ किया जा चुका है गिरफ्तार, वादिनी शिवकुमारी पत्नी स्व0 श्याम कुवर चौहान, ग्राम भरौली, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 28/03/25 को वादिनी का लडका अश्वनी चौहान उम्र 32 वर्ष शाम को गाँव के ही मैकु उर्फ रामचन्दर यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव व गौरव सिंह पुत्र गिरीशचन्द के साथ दावत खाने जीयनपुर विशाल यादव के घर गया था।  दावत खाने के बाद वादिनी का लडका अश्वनी, मैकु उर्फ रामचन्दर तथा गौरव सिंह के साथ वापस घर के लिए निकला था लेकिन रास्ते में ग्राम जमीन नरहन के पास सडक के किनारे वादिनी के लडके का मृत अवस्था में शव मिला है, जिसके शरीर पर काफी चोट मौजूद है, हमे शंका है कि हमारे गाँव के मैकु उर्फ रामचन्दर व गौरव सिंह ने उसकी हत्या कर दिया है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 124/2025 धारा 103(1) BNS बनाम मैकु उर्फ रामचन्दर यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव, निवासी ग्राम भरौली, थाना जीयनपुर ,गौरव सिंह पुत्र गिरीशचन्द्र सिंह, निवासी छपरा सुल्तानपुर, थाना जीयनपुर, के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में संकलित साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में  यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव, निवासी खतीबपुर, थाना जीयनपुर,  अमित यादव पुत्र रामकेवल यादव, निवासी चक अमरौला, थाना मुबारकपुर,सर्फुद्दीन पुत्र मो0रोजिद, निवासी गांगेपुर, थाना रौनापार, सौरभ उर्फ करिया पुत्र स्व0 विरेन्द्र, निवासी मनचोभा, थाना कोतवाली,आशीष यादव पुत्र हीरालाल यादव, निवासी बाजार बाग खालिस, थाना जीयनपुर,अनुराग उर्फ अंश उर्फ बन्टी पुत्र ज्ञानेन्द्र यादव, निवासी खतीबपुर, थाना जीयनपुर,आकाश यादव पुत्र रामसमुझ यादव, निवासी दाउदपुर, थाना जीयनपुर,
विकास यादव पुत्र सुर्यप्रकाश यादव उर्फ शेरा, निवासी दाउदपुर, थाना जीयनपुर,दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात का नाम प्रकाश मे आया तथा मुकदमा उपरोक्त में  धारा 3(5)/61(2)BNS की बढ़ोतरी की गयी । मुकदमा उपरोक्त  में प्रकाश में आये अभियुक्त शिवम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव, निवासी खतीबपुर, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ को चुनगपार मोड़ से समय करीब 07.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना कारित करते समय मुह बाधने वाला गमछा व मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी बरामद किया गया। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार अभियुक्त अमित यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसके क्रम में- शुक्रवार को थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश मे आये 25 हजार रूपयें का इनामिया अभियुक्त अमित यादव पुत्र श्यामकेवल यादव निवासी चक अमरौला बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को आजमगढ़ से दोहरीघाट जाने वाले मार्ग केशवपुर गांव जाने वाले मोड के पास मुराली की गुमटी के पास सड़क के किनारे थाना जीयनपुर आजमगढ़ से समय 06:10 बजे* हिरासत पुलिस मे लिया गया अभियुक्त द्वारा घटना कारित करते समय मुंह बाधने वाला गमछा व आला कल्त पंच को अभियुक्त के निशानदेही के आधार पर मुराली की गुमटी से 50 मीटर आगे जीयनपुर जाने वाले मार्ग के दाहिने तरफ पेड़ को सुरक्षित करने के लिये ईट के बने हुये घेरे के अन्दर मे से पंच को  बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि रामचन्द्र उर्फ मैकु का पिछले प्रधानी के चुनाव में उसके विरुद्ध खड़े होने वाले, उसके गांव के ही अश्वनी चौहान पुत्र श्याम कुवर चौहान से पिछले प्रधानी चुनाव से ही रंजिश चल रही थी । इस बार प्रधानी चुनाव दोनो लड़ना चाहते थे रामचन्द्र उर्फ मैकु को यह डर था की यदि अश्वनी चौहान भी प्रधानी चुनाव लड़ जायेगा तो मै नहीं जीत पाऊंगा। इसलिये वह अश्वनी के साथ आता जाता रहता था और साथ साथ दावत में भी ले जाता था ताकि उसको कोई शंका न हो और अश्वनी चौहान को रामचन्द्र उर्फ मैकु अपने रास्ते से हटाने के फिराक मे लगा रहता था । इसके बारे मे वह पहले भी कई बार मुझसे व मेरे अन्य साथियों अमित यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी चकअमरौला थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़,सर्फुद्दीन पुत्र मो0रोजिद ग्राम गांगेपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़,विकास यादव पुत्र सूर्यप्रकाश उर्फ शेरा निवासी दाउदपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़,सौरभ उर्फ करिया पुत्र स्व0 विरेन्द्र निवासी मनचोभा थाना कोतवाली आजमगढ़,आशीष यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी बाजार बाग खालिस थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़,अनुराग उर्फ अंश उर्फ बन्टी पुत्र ज्ञानेन्द्र यादव निवासी खतीबपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़,आकाश यादव पुत्र रामसमुझ यादव निवासी दाउदपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ,रामचन्द्र उर्फ मैकु पुत्र स्व0 कन्हैया निवासी भरौली थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ से अश्वनी चौहान को ठिकाने लगाने की बात की थी । हम सभी लोग मिलकर कई बार दावत भी कर चुके है । हममें से कई लोग पहले भी जेल जा चुके है । दिनांक 28.03.2025 की रात्रि में विकास यादव पुत्र सूर्यप्रकाश यादव उर्फ शेरा के मुबारकपुर रोड़ स्थित गोल्डेन मैरेज हाल के सामने मकान मे दावत था। उस दावत मे मैं तथा विकास यादव ,अनुराग उर्फ अंश,आकाश यादव,अमित यादव,आशीष व सर्फुद्दीन भी आये थे तथा हमारा दोस्त यशवन्त यादव पुत्र गोपाल यादव निवासी छतरपुर दलेल थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ भी आया था जब मीट बन रहा था । उसी रात में हसनपट्टी में एयरटेल टावर के पास विशाल यादव पुत्र शम्भू यादव निवासी हसनपट्टी थाना जीयनपुर आजमगढ़ के यहाँ दावत था तो वहाँ पर रामचन्द्र उर्फ मैकु दावत खिलाने के बहाने अश्वनी चौहान को लेकर गया हुआ था । जब हमलोग विकास यादव पुत्र सूर्यप्रकाश उर्फ शेरा निवासी दाउदपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के गोल्डेन मैरेज हाल के सामने स्थित मकान मे पार्टी कर रहे थे तो मकान के नीचे रामचन्द्र उर्फ मैकु पुत्र स्व0 कन्हैया यादव निवासी भरौली थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ,सौरभ उर्फ करिया पुत्र स्व0 विरेन्द्र  निवासी मनचोभा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ के साथ आया और कहा की अश्वनी चौहान पुत्र स्व0 श्याम कुवर चौहान निवासी भरौली थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ जीयनपुर से दावत खाकर घर के लिये निकल गया है । रास्ते में हम लोग इसका काम तमाम कर देंगे क्योंकि रात मे रास्ते मे कोई और नही मिलेगा तभी हमलोग यशवन्त यादव को कहे की तुम यही छत पर मीट देखो हमलोग कुछ देर मे आ रहे है और मै तथा,विकास यादव,अनुराग उर्फ अंश,आकाश यादव,अमित यादव ,सर्फुद्दीन आशीष मकान से नीचे उतर आये हमलोग रामचन्द्र उर्फ मैकु द्वारा बतायी गयी बात को सभी लोग को बताये तो सभी लोग डण्डा ले लिये और हम सभी लोग सफेद गमझे से अपना मुह बाध लिये और वहां से रामचन्द्र उर्फ मैकु के साथ उसके द्वारा बताये गये स्थान की ओर चल दिये। जब हमलोग नरहन गांव के आगे पहुचे तो वहाँ पर पहले से  02 व्यक्ति मिले जिनको मैं जानता पहचानता नही हूं । कुछ समय पश्चात अश्वनी चौहान अपनी मोटरसाइकिल से अजमतगढ़ की तरफ से आता दिखायी दिये तभी हमलोग नरहन गांव से अजमगढ़ की तरफ अपनी अपनी मोटरसाइकिलो से चल दिये । तभी रामचन्द्र उर्फ मैकु अपनी मोटरसाइकिल पर सौरभ उर्फ करिया को बैढ़ाकर आगे आगे चल दिया । समय करीब 11.15 बजे रात मे जब हमलोग अश्वनी चौहान के गाड़ी के पास पुहचे तो रामचन्द्र उर्फ मैकु ने अपनी मोटरसाइकिल का अगला चक्का अश्वनी चौहान के मोटरसाइकिल के पिछले चक्के से सटा दिया जिससे वह वही लड़खड़ा कर गिर गया तभी मै तथा सौरभ उर्फ करिया,सर्फुद्दीन ,अनुराग उर्फ अंश अश्वनी चौहान को डण्डे से मारने लगे तथा रामचन्द्र उर्फ मैकु लोहे की राड से व अमित यादव पंच से मारने लगे तथा आशीष यादव,आकाश यादव व विकास यादव व दो व्यक्ति जिसको मै जानता नही हुं  मिलकर अश्वनी चौहान को पकड़े रहे और अश्वनी चौहान को मारते मारते सड़क के बगल झाड़ मे ले गये हमलोग तब तक उसे मारते रहे जब उसकी मृत्यु नही हो गयी । जब हम लोग समझ गये की अश्वनी चौहान मर गया है तब उसके बाद हम सभी लोग मोटरसाइकिलों से विकास यादव के घर चले गये । और वहाँ पर आकाश,अमित,विकास ,अनुराग उर्फ अंश रूक गये और सभी लोग वहाँ से चले गये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button