देवरिया:चंद्रशेखर आजाद के पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
बरहज/देवरिया।स्थानीय बाबा राधव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर महाविद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने कहां की चंद्रशेखर आजाद देश के महान राष्ट्रभक्त एवं देश की आजादी के दीवाने थे चंद्रशेखर आजाद ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित कर जीवन के अंतिम क्षणों नाम के अनुरूप काम किया। ंचंद्रशेखर आजाद का वाक्य आजाद हूं आजाद रहूंगा। महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि आजाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में एक थे उनका जन्म 23 जुलाई 1906 को हुआ था। उनका असली नाम चंद्रशेखर तिवारी था आजाद उपनाम मिला था। आपका जन्म प्रयागराज जिले के आवसरा गांव में हुआ था। आप बचपन से ही राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रति आवश्यक उत्साह और उत्कृष्ट बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन किया। श्रद्धांजलि सभा में महाविद्यालय मनीष श्रीवास्तव, राजीव पांडे, योगेंद्र वर्मा ,उमेश, नागेंद्र यादव, प्रियंका मिश्रा, आनंद कुमार, राहुल कुमार, रवि कुमार ,राजू कुमार सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
संवाददाता
बरहज, देवरिया।