पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले में 370 पशुओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण।
विनय मिश्र जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया। वरहज तहसील क्षेत्र के, ग्राम करजहा में पंडित
दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया मेला 370 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा वितरण किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष काशिपति शुक्ला की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य पशु मेला का आयोजन किया गया सर्वप्रथम काशिपति शुक्ला ने गौ माता की पूजा कर लोगों को अधिक से अधिक गोपालन करने का संदेश दिया श्री शुक्ल ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार और देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किसान और जरूरतमंदों के लिए लगातार उनकी आयु गुनी करने का प्रयास किया जा रहा है । हर गांव में पशु विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जाकर पशुओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का निदान करते हैं साथ ही पशुओं का गणना कर बीमा के विषय में जानकारी दी जाती है जिससे किसान अधिक से अधिक लाभान्वित हो।
डा कंचन लता ने पशु पालकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अधिक से अधिक पशु स्वास्थ्य बीमा एवं पशु क्रेडिट कार्ड के विषय में जानकारी दी साथी उन्होंने बताया कि यदि आपके पशुओं में किसी प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती है तो आप यथाशीघ्र निकटतम पशु स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें जिससे उसका समय से निदान किया जा सके।
पशु धन प्रसार अधिकारी अशोक पाण्डेय ने बताया पशुपालकों को टीकाकरण एवं समय-समय पर पशुओं को कृमि नाशक दवा देने की सलाह दी उसके साथ ही अशोक कुमार पांडे ने पशुओं से जुड़ी सभी प्रकार की योजनाओं के विषय पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर प्रबोध कुमार सिंह, राम कुमार पाण्डेय, डॉ प्रजेश नारायण, रवि प्रताप यादव, सुभाष यादव, चंद्र मोहन पांडेय,जिवधन यादव मौजूद रहे।