पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए शव को सड़क पर रख कर किया जाम
The dead body was kept on the road and a jam was created by calling the postmortem report fake
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए शव को सड़क पर रख कर पवई-कलान मार्ग को जाम कर दिया। परिजनों की मांग है कि जब तक पुलिस न्याय नहीं देगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।युवक की मौत सोमवार को हुई थी। परिजनों ने पट्टीदारों द्वारा मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की देर शाम जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमे ठंड लगने से युवक की मौत होने की पुष्टि हुई।पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर गांव निवासी लालू (38) पुत्र ससेनु का उनके पट्टीदारों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। लालू की पत्नी ने बताया कि दो दिन पूर्व पट्टीदारों से विवाद हुआ था। आरोप है कि विवाद के दौरान पट्टीदारों ने लालू को जान से मारने की धमकी दी थी। इस बात को लेकर पट्टीदारों ने फिर सोमवार की रात करीब 11 बजे लालू के साथ मारपीट की। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया।इसके बाद घर के पास सड़क पर लालू का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना लालू की पत्नी को दी। सूचना मिलते ही लालू की पत्नी अपने चार बेटियों के साथ घर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में ठंड से मौन होने की पुष्टि हुई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लालू की पत्नी फर्जी बता रही है।
पत्नी ने कहा कि जिस जमीन का विवाद चल रहा वह जमीन उनके बच्चों के नाम से किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्याय दिया जाए।