चीन ने सिवेई गाओचिंग-3-02 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया
[ad_1]
बीजिंग, 15 मार्च (आईएएनएस)। पेइचिंग समयानुसार 15 मार्च को 12 बजकर 11 मिनट पर, चीन ने लांग मार्च 2डी वाहक रॉकेट का उपयोग करके च्यूछ्वान उपग्रह लॉन्च केंद्र में सिवेई गाओचिंग-3-02 उपग्रह को सफलतापूर्वक लांच किया।
इस उपग्रह ने पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया और प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा। इस मिशन ने थ्येनयेन 23 उपग्रह को अपने साथ ले जाकर प्रक्षेपित किया।
यह मिशन लांग मार्च श्रृंखला के वाहक रॉकेटों की 564वीं उड़ान है।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ