आजमगढ़:पागल सियार के काटने से उपचार के दौरान होम गार्ड की मौत
Home guard dies during treatment after being bitten by a mad jackal
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:गंभीरपुर थाना परिसर में पागल सियार के हमले से घायल होमगार्ड की मंगलवार की शाम को वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, उसके बाद परिजन शव लेकर घर आए, सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना परिषद में 23 दिसंबर की रात्रि लगभग 9:00 बजे एक पागल सियार के हमले में कांस्टेबल अजीत पटेल व थाना क्षेत्र के अम्बरपुर गांव निवासी होमगार्ड चंद्र बदन चौहान पुत्र दिल्लू चौहान घायल हो गए थे। कांस्टेबल और होमगार्ड को बचाने में वहां पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों को सियार को मारना पड़ गया था। वहीं मंगलवार को इलाज के दौरान चंद्र बदन चौहान 45 वर्ष पुत्र दिल्लू चौहान की बीएचयू में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। मृतक चार पुत्र व तीन पुत्री का पिता था पत्नी लालती देवी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।