Azamgarh :बिलरियागंज का मेला आज सभी कमेटियों की तैयारी पूरी

बिलरियागंज का मेला आज सभी कमेटियों की तैयारी पूरी

रिपोर्टर रोशन लाल

आजमगढ़ जिला की नगर पालिका परिषद बिलरियागंज बाजार में लगने वाला दुर्गा पूजा का मेला 16 अक्टूबर दिन सोमवार को लगेगा । इस् संबंध में बाजार की सभी कमेटियों ने अपने-अपने पंडाल सजाकर मेले की तैयारी पूरी करलिया है। सभी कमेटियों ने अपने पंडाल में दुर्गा मां की प्रार्थना स्थापित कर मेले की शोभा बढ़ाने का प्रयास किया है।
इसी कड़ी में आजाद धर्म रक्षक दल पक्का पोखरा बिलरियागंज ने अपने पंडाल पर केदार नाथ धाम की झांकी का चित्र किया है। पंडाल के सजावट की
चर्चा छोटे छोटे बच्चों और विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा क्षेत्र में काफी दिनों से की जारही है। दर्शन के लिए अत्यधिक मात्र मे भक्तो को आने की संभावना है। मेले में दर्शनार्थी,दुकानदार और पंडाल की सुरक्षा के लिए थाना अध्यक्ष बिलरियागंज विनय कुमार सिंह ने अधिक संख्या मे लेडिज् और जेन्स पुलिस फोर्स की व्यवस्था की है।

Related Articles

Back to top button