Azamgarh news:शारदीय नवरात्र के सप्तमी दिवस पर विशाल जगराता का आयोजन हुआ संपन्न
On the seventh day of Sharadiya Navratri, a huge Jagrata was organized
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के हरैया विकासखंड अंतर्गत बर्जला गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार उमेश राय के आवास पर चल रहे शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सोमवार को शाम 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक माता रानी के भव्य जागरण का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भक्ति गीत शहर के जाने माने प्रतिष्ठित गायक कलाकार राजेश रंजन की टीम द्वारा समा बांधी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुंबई की प्रसिद्ध भक्ति और लोकगीत गायिका अपने जनपद की बेटी प्रियंका दुबे मुंबई से चलकर आई थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय राजेश त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अरविंद सेन पूर्व डीआईजी, राम आशीष सिंह एडीओ पंचायत बिलरियागंज, ऋतिक जायसवाल सदस्य क्षेत्रीय कार्य समिति गोरखपुर क्षेत्र, आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुंबई से चलकर आई सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती प्रियंका दुबे के द्वारा मां की प्रतिमा के पास अखंड ज्योति जलाकर पूजन अर्चन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक रहे उमेश राय द्वारा मुख्य तथा विशिष्ट अतिथियों और सभी गायक कलाकारों को माला और अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया गया। गायक कलाकारों में राजेश रंजन, प्रियंका दुबे, शाह आलम सांवरिया, अनिल सरगम आदि दर्जनों कलाकारों ने अपनी अपनी भक्ति राग की धुन सुनाकर उपस्थित गणमान्य लोगों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। शाह आलम सांवरिया ने गणेश बंदना सुनाकर तो वहीं अनिल सरगम ने बाड़ी शेर पर सवार रुपवा मनवा मोहत बा सुनाकर श्रोताओं के मन मुग्ध कर लिया। कार्यक्रम में जिले के माने जाने पत्रकार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी। उपस्थित श्रोताओं और अतिथियों ने प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण कर कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।