अभिषेक का हुआ रेलवे टेक्नीशियन पद पर चयन।
बरहज देवरिया।बरहज नगर पालिका क्षेत्र जयनगर वार्ड के निवासीअभिषेक कुमार के भारतीय रेल में , टेक्नीशियन के पद पर चयनित होने पर उनके पिता श्रवण कुमार जो नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में कार्यरत हैं, उनके दादा श्री कटेश्वर प्रसाद जी निवासी जयनगर सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ने प्रसन्नता व्यक्त की है। अभिषेक की प्राथमिक शिक्षा शिशु से अष्टम तक सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे स्टेशन रोड बरहज से तथा कक्षा 9 से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर देवरिया खास से संपन्न हुई है। इनके चयन पर विद्यालय परिवार शुभकामनाएं ज्ञापित करता है। अभिषेक कुमार इसका श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है। अभिषेक के रेल सेवा में नियुक्त होने पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, समाजसेवी श्याम सुंदर जायसवाल ,रतन वर्मा, अनमोल मिश्रा, जोखन प्रसाद, , मनोज गुप्ता ,नथुनी प्रसाद साहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी गणो ने बधाई दी।