आजमगढ़:पुलिस ने गुमशुदा दो बच्चों को किया बरामद
Police recover two missing children
आजमगढ़: मेंहनगर थाने की पुलिस ने गुमशुदा दो बच्चों को किया बरामद, शनिवार को बलदेव सोनकर पुत्र नेब्बु सोनकर ग्राम बसिला थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीरी दिया गया था।
कि वादी के भतीजे 1.संदीप सोनकर उम्र 14 वर्ष पुत्र गुलाब सोनकर ग्राम बसिला थाना मेंहनगर जिला आजमगढ, एव 2.आकाश सोनकर उम्र 12 वर्ष पुत्र स्व0 कमलेश सोनकर ग्राम बसिला पो0 मेहनगर जिला आजमगढ शाम 3.00 बजे साईकिल से मेंहनगर कि तरफ गए थे जो अभी तक घर नही लौटे घर के लोग हर जगह तलाश किये उनका कुछ अता पता नही चला जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.- 213/24 धारा 363 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। को उ0नि0 अमित कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित गुम हुए बच्चों
1.संदीप सोनकर उम्र 14 वर्ष पुत्र गुलाब सोनकर, 2.आकाश सोनकर पुत्र स्व0 कमलेश सोनकर समस्त निवासी बसिला थाना मेहनगर जिला आजमगढ को थाना क्षेत्र सिधारी से समय करीब 08.00 बजे बरामद कर बच्चो को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।