Mau news:एसडीएम सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में हटा अतिक्रमण
घोसी नगर में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटवाते एसडीएम सुमित कुमार सिंह एवं तहसीलदार डॉ धर्मेंद्र पाण्डेय
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/आजमगढ़:नगर पंचायत घोसी अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर मऊ दोहरीघाट सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण को सोमवार की देर शाम तथा मंगलवार की शाम को एसडीएम सुमित कुमार सिंह एवं तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में नगर पंचायत घोसी के कर्मचारियों के साथ अभियान चलाकर स्टेटबैंक के सामने से लेकर मधुबनमोड तक तथा मझवारामोड पर हुए अतिक्रमण को हटवाया गया।साथ ही चेतावनी दिया कि यदि भविष्य में पुनः अतिक्रमण हुआ तो कानूनी कार्रवाई के साथ ही सख्ती से निपटा जायेगा। अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी की स्थित रही।प्राचीननरोखर पोखरा के किनारे बड़ी संख्या में कबाड़ रख कर किये गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया गया।नगर पंचायत घोसी द्वारा कई दिनों से लगातार ध्वनि विस्तारक लगाकर अतिक्रमनणकारियों को चेतावनी दिया गया था कि वे अपना अतिक्रमण हटा लें परन्तु कोई नहीं हटाया तो एसडीएम सुमित कुमार सिंह एवं तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय सोमवार की देर शाम को नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं पुलिस बल के साथ सोमवार की देर शाम को एवं मंगलवार की शाम को घोसी नगर पंचायत के कार्यालय से रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मधुबन मोड़, करीमुद्दीनपुर ,मधुबन रोड ,पकड़ी मोड़,नरोखर पोखरा, मझवारामोड, सरकारी अस्पताल आदि स्थानों पर हुए एक अभियान के तहत अतिक्रमण को हटवाने लगे।ठेलो पर लगे लाउडस्पीकर को भी हटाया गया।जिसकी भनक लगते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और स्वतः हटाने लगे।धार्मिकनरोखर पोखरा के किनारे एक व्यक्ति द्वारा कबाड़ की दुकान खोल कर कई वर्षों से अवैध कब्जा किया गया था।जिससे छठ पर्व पर श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी।उसको एसडीएम द्वारा चेतावनी देने के बाद नही हटाने पर नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा जेसीबी से हटवाने के साथ कबाड़ को अन्यत्र रखवाया गया ।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दिया कि यदि भविष्य में पुनः अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही सख्ती से निपटा जायेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुमित कुमार सिंह, तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय,नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा, एसआई संतोष यादव, सफाई नायक विमलेश कुमार,रामाकांत चौहान,राकेश पाण्डेय,शादाब अधिकारी, कर्मचारीआदि साथ रहे।