मैडम कलेक्शन में लगी भीषण आग,मची अफरा तफरी, दमकल की 20 गड़ाइयो ने आग पर पाया काबु
A huge fire broke out in Madam Collection, causing chaos, 20 fire brigades brought the fire under control
जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत करमचंद चौक स्तिथ मैडम कलेक्शन में अचानक भीषण आग लग गई।आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई।वही देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जहा सघन इलाके में दुकान होने से आग भयावह हो गई।वही कपड़े की दुकान होंने से आग लगातार बढ़ते गई।वही सूचना पर पहुचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।लेकिन आग लगातार बढ़ते ही जा रही थी।वही एक एक कर करीब 20 दमकल की गाड़ियों ने भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।जब तक आग ने पुरी दुकान में रखे सामान को जलाकर खाक कर दिया।वही बताया जा रहा है की आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी।वही बताया जा रहा है की करीब लाखो रु नुकसान हुआ हैँ।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट