Deoria news:बरहज तहसील में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।
Deoria :Complete resolution day was organized in Barhaj tehsil.
बरहज/देवरिया।उपजिला अधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में आयोजित हुआ कुल 28 आवेदन, करताओ ने बारी-बारी से अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायती दर्ज कराई राजस्व के एक खाद्य एवं रसद विभाग की तीन मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया दिवस में राजस्व के सात, पुलिस के बारह, विकास से एक खाद एवं रसद विभाग के तीन एवं अन्य पांच मामले सामने आए जिसमें राजस्व के एक खाद्य एवं रसद विभाग के दो मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष मामले के निस्तारण के लिए विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस दौरान तहसीलदार अरुण कुमार, नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य, खंड विकास अधिकारी भूपेंद्र नाथ राय, क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति निरीक्षक संजीव त्रिपाठी, के साथ राजस्व कर्मी एवं पुलिस बल मौजूद रहे