Azamgarh news:मीना मेला का भव्य आयोजन बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण पर विशेष जोर

Grand organization of Meena Mela with special emphasis on girl child education and empowerment

रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महाराजगंज (आज़मगढ़)पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय आराजी, शिक्षा क्षेत्र महराजगंज में बुधवार को मीना मेला का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा, सुरक्षा और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रूबी खातून (प्रधानाचार्य जीजीआईसी आज़मगढ़), खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी तथा डीसी बालिका शिक्षा अंशुमान सिंह ,AAO श्री दीनदयाल ने संयुक्त रूप से किया । तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि विभा पांडे सब इंस्पेक्टर ,साइबर सेल थाना रानी की सराय रहीं।कार्यक्रम का संचालन किरण यादव व उदयराज यादव ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने पावर एंजेल्स के रूप में चयनित आसमा खातून, सुनैना राजभर, अनीता यादव समेत कुल 20 बालिकाओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मीना मंच के अंतर्गत बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही, मीना का जन्मदिन मनाकर बालिका शिक्षा का संदेश दिया गया, जिसे सभी उपस्थितजनों ने सराहा।विद्यालय के प्रधानाध्यापक जालंधर राम सहित विद्यालय स्टाफ, ब्लॉक के शिक्षकगण गया यादव ,विकाश गुप्ता, श्याम जी मौर्य, चंद्रिका यादव,गुलाम जिलानी ,बृजेश गोयल ,राकेश सिंह ,दीपक सिंह व अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।मुख्य अतिथियों ने इस कार्यक्रम को अत्यंत उत्कृष्ट और प्रेरणादायी बताया तथा बालिका शिक्षा को समाज के लिए आवश्यक बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button