मां पाली क्लीनिक व पंचकर्म सेंटर का हुआ उदघाटन
तहसील संवाददाता अमित सिंह
मेहनगर/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के मेहनगर बाजार में अक्षयवर नगर नहर के पास मा पाली क्लीनिक व पंचकर्म सेंटर का उदघाटन हुआ उदघाटन कर्ता भाजपा के प्रदेश कार्य समित सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू रहे उन्होंने फीता काटकर हॉस्पिटल का उदघाटन किया हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर चंदन सिंह बी एम एस ने बताया की आयुर्वेद का हॉस्पिटल यहां न होने से लोगों को अंग्रेजी दवाई का सेवन करना पड़ता था अब इस हॉस्पिटल के खुलने से लोगों को आयुर्वेद के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा आयुर्वेद ही एक ऐसी दवा है जो बीमारी को जड़ से खत्म कर सकती है उन्होंने बताया की सप्ताह में एक बार डॉक्टर एक मिश्रा एम डी आयुर्वेद बी एच यू मरीजों की देखभाल के लिए बैठेंगे इस अवसर पर डॉक्टर अंकुर वर्मा डॉक्टर धीरेन्द्र सिंह डॉक्टर स्वराज वर्मा जिला पंचायत सदस्य आंबेडकरनगर नीरज प्रताप सिंह मुकेश सिंह लौदह मनोज सिंह सिरपत यादव मोनू सिंह सालू सिंह रोहित सिंह युवा समाजसेवी अमित सिंह प्रिंस सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।