लोकसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा ने लगाए आरोप
जिला संवाददाता, विनय मिश्र,
देवरिया।बीते लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा ने 4 जून चुनाव परिणाम आने के बाद आज 17 जून को अपनी हार
का आरोप बलिया के जिला अध्यक्ष संजय यादव एवं सलेमपुर की राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी पर लगाया ।उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में एक दिन भी उत्तर प्रदेश की
मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम चुनाव प्रचार में नहीं उतरी और नहीं तो अपने लोगों को बुलाकर उन्होंने कहा कि रविंद्र कुशवाहा को चुनाव हारना है उनके लोगों ने घूम घूम कर मुझे वोट न
देने और हारने की बात कही आगे उन्होंने कहा कि बलिया के जिला अध्यक्ष संजय यादव ने भी मुझे चुनाव हारने में अपनी भूमिका निभाई महज में 3500 सौ वोटो से चुनाव
चुनाव हार गया अगर इन लोगों ने भीतर घात नहीं किया होता तो मैं चुनाव नहीं हारता मैं हमेशा जिले से लेकर मंडल के सभी पदाधिकारी का सम्मान किया और कार्यकर्ताओं की
देन रहेगी पिछले दो बार से मैं सलेमपुर का प्रतिनिधित्व संसद के रूप में किया अगर इन दोनों लोगों ने मेरा सहयोग किया होता तो भारतीय जनता पार्टी सलेमपुर लोकसभा
सीट नही हारती। चुनाव हारने में विजयलक्ष्मी गौतम राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं बलिया के जिला अध्यक्ष संजय यादव की भूमिका रही है।