सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में जांच की व्यवस्था न होने से मरीज परेशान
रिपोर्ट संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) स्थानीय समुदायिसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजो के जांच प्रक्रिया के लिए समुचित व्यवस्था नही होने से जांच के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ता जिससे प्राइवेट
जांच केन्द्र पर जांच कराने पर आर्थिक परेशानिया का सामना करना पड़ता है एक्सरे से लेकर अल्ट्रासाउंड अन्य जांच के लिए आर्थिक शोषण का सामना करना पड़ता है।
आप को बता रसड़ा अस्पताल 30 शया (बेड) का है किन्तु यहां पर एक्स-रे मशीन भी पुरानी हो चुकी है अल्ट्रासाउंड की पर्याप्त व्यवस्था न होने से मरीजो को काफी परेशानी
होती है। यह कि पैसे वाले तो कही बाहर अपना मर्ज की जांच करा लेते है लेकिन गरीब तबके आर्थिक रूप से परेशान मरीज को लेकर इलाज का लिए जाय तो कहा जाय
स्थिति बनी रहती है इस सबंध में जनप्रतिनिधि से लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया समाजसेवियो के बार बार शिकायत की। उच्च अधिकारी के
कानपुर जू तक नही रेंगता जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कहे बात या निर्देश का भी कोई असर नही पड़ा।जिससे मुख्य मंत्री का भी निर्देश आदेश हवा हवाई
साबित हो रहा है।बताते चले रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अढाई दशक ज्यादा सभय से बाल रोग विशेषज्ञ का भी समाचार के माध्यम से मांग की गई है किन्तु आज तक
बालरोग विशेषज्ञ की तेमैनाती नही किया गया जिससे छोटे छोटे बच्चे को लेकर आने वाले अभिभावक को परेशान होना पड़ता है