आजमगढ़:प्रशासन की लापरवाही से घंटों जाम में फंसे लोग, नहीं पहुंची कोई मदद
निजामाबाद: सड़क पर गिरा आम का पेड़, घंटों से बाधित यातायात

निजामाबाद/आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के परानपुर गांव के पास सड़क पर आम का पेड़ गिर जाने से सोमवार सुबह से ही यातायात पूरी तरह बाधित है। ग्रामीणों के अनुसार यह पेड़ सुबह करीब 6 बजे गिरा था, लेकिन शासन-प्रशासन की लापरवाही के कारण कई घंटे बीत जाने के बाद भी इसे हटाया नहीं गया है।पेड़ गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के किनारे थोड़ी बहुत जो जगह है, वह भी लगातार बारिश के चलते कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिससे भारी वाहन वहां से नहीं गुजर पा रहे हैं।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन को कई बार सूचना देने के बावजूद मौके पर न तो कोई अधिकारी पहुंचा और न ही किसी प्रकार की राहत या व्यवस्था की गई। लोगों को अपनी गाड़ियां मोड़कर वैकल्पिक रास्तों की तलाश करनी पड़ रही है।ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से सड़क से पेड़ हटवाए और इस प्रकार की घटनाओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाहियों से जनता को दो-चार न होना पड़े।



