हल्का पटवारी के ऊपर लोकायुक्त की फर्जी कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों ने एस डी एम त्योथर को ज्ञापन देकर किया जाँच की मांग

The villagers submitted a memorandum to the SDM Tyuthar and demanded an inquiry into the fake action of the Lokayukta on the Halka Patwari.

रिपोर्टर: कमलेश शुक्ला

इंदौर:त्योथर रीवा जिले की त्योथर तहसील अपने कार्यो को लेकर सदैव सुर्खियो में बनी रहती है। मिली जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में लोकायुक्त की टीम द्वारा त्योथर तहसील के गगतीरा में पदस्थ हल्का पटवारी कमलेश पटेल को टैप किया गया है जिसको लेकर ग्रामीण जनो ने आरोप लगाया है कि उक्त कार्यवाही जो हल्का पटवारी कमलेश पटेल के ऊपर लोकायुक्त की टीम द्वारा किया गया है पूरी तरह से बेबुनियाद और तथ्यहीन है और पूर्व सुनुयोजित तरीके से की गयी कार्यवाही है। जिस ब्यक्ति द्वारा उक्त के सम्बन्ध में शिकायत की गयी है वह ब्यक्ति उक्त हल्के का निवासी ही नहीं है। फार्मर आईडी बनाते समय हल्का पटवारी को लोकायुक्त द्वारा पुष्पराज जायसवाल की दुकान से किया गया जिसका बीडियो भी पुष्पराज द्वारा कुछ सेकन्ड का बनाया गया जैसे ही बीडियो बनाया जाने लगा लोकायुक्त टीम द्वारा डपते हुए बन्द करा दिया गया उसके बाद भी कुछ सेकन्ड का बीडियो सूट हुआ। हल्का पटवारी कमलेश पटेल के ऊपर की गयी फर्जी तरीके से कार्यवाही को लेकर ग्रामीणो ने एक ज्ञापन पत्र त्योथर एसडीएम श्री संजय जैन को सौप कर निष्पक्ष जांच की मांग की है और यह भी आरोप लगाया है कि बदले की भावना से हल्का पटवारी के ऊपर मनगढन्त तरीके से पूर्व रचित सुनियोजित तरीके से कार्यवाही की गयी है। केवल हल्का पटवारी कमलेश पटेल को फसाने का कुचकृ किया गया सैकडो की संख्या मे ग्रामीणो द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पत्र सौपकर निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग की है हल्का पटवारी कमलेश पटेल के पक्ष से ग्रामीण जनो ने मोर्चा खोल दिया है और लोकायुक्त की इस कार्यवाही की निन्दा की है। जिसके निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर उच्चाधिकारियो से मांग की गयी है किन्तु किन्तु जनता चर्चा कर रही है कि ? देखने वाली बात होगी कि जांच होगी भी या इसी तरह चलता रहेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है जिसकी जांच आवश्यक है जिसका खुलासा तो जांचोपरान्त ही सम्भव है।

Related Articles

Back to top button