Jaunpur news:मिशन शक्ति का किया गया आयोजन

रिपोर्ट- शमीम

मड़ियाहूं,जौनपुर।स्थानीय नगर के पी0 जी0 कॉलेज में मिशन शक्ति का वृहद आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी श्री कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी श्री चोब सिंह, नायब तहसीलदार मीना गौर, पुलिस निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने सभा की संबोधित किया। नायब तहसीलदार मीना गौर ने छात्राओं को मिशन शक्ति के उददेश्यों से परिचित कराया। उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ने अपने उद्बोधन में महिला स्वावलम्बन के विविध आयामों से सभा को परिचित कराया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह समाज मे बढ़ रहे लैंगिक भेदभाव एवम अपराधों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि हमारे नैतिक मूल्यों का क्षरण इसके मूल में है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार से हो सकने वाले यौनअपराध के विषय में छात्र छात्राओं और शिक्षकों को जागरूक किया। यौन अपराध होने पर किस प्रकार से पुलिस की सहायता ली जा सकती है इस विषय मे भी अवगत किया। इस अवसर पर शासन की तरफ से नारी शक्ति विषय पर एक डॉक्युमेंट्री भी दिखाई गई। मंच संचालन अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार मिश्र ने किया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य प्रो. आंजनेय पांडेय, वरिष्ठ आचार्य प्रो. अजय वर्मा, प्रो. सुमन सिंह, डॉ. दया सिंधु, डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. रवींद्र तिवारी, डॉ. ज्ञानेश त्रिपाठी, डॉ. अखिलेश तिवारी, डॉ. हौंसिला पांडेय, डॉ. जय प्रकाश दुबे, डॉ. रत्नेश त्रिपाठी, एवम डॉ बृजेश चौबे, डॉ. त्रिपुरारी उपाध्याय, डॉ जितेंद्र कुमार पाल, डॉ प्रणव वर्मा डॉ संदीप मिश्र, डॉ. सुमन सिंह, डॉ. रेणुका पांडेय, डॉ वंदना दुबे, डॉ सुषमा मिश्रा, डॉ कुहासा रानी सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button