Jaunpur news:देशभक्ति नारे से गूंज उठा भकुरा गांव शहीद राजेश सिंह के नौवीं शहादत दिवस पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Bhakura village resounded with patriotic slogans. Heartfelt tributes were paid to Martyr Rajesh Singh on his ninth martyrdom anniversary.

जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि जब हम ठंड की रात में सोते हैं उस समय वह कड़कड़ाती ठंड में देश की सीमा पर अपनी जान की बाजी लगा कर अपने कर्तव्यों को निभाते हैं। भकुरा की धरती को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि राजेश सिंह की शहादत से यह धरती धन्य हो गई है। उन्होंने कहा कि समाज में जिस भी भूमिका में हम कार्य कर रहे हैं और भारत मां की सेवा करने का अवसर मिला है उसे पूरी तन्मयता और क्षमता के साथ करना चाहिए। यह बातें पूर्व सांसद धनंजय सिंह गुरुवार को भकुरा गांव में आयोजित उरी शहीद राजेश सिंह की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहीं । उन्होंने कहा कि शहीद राजेश सिंह के मूर्ति स्थल को स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे श्रद्धांजलि सभा के अलावा गांव के अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम भी वहां पर सम्पन्न हो सकें।सर्व प्रथम मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह, विशिष्ट अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु, शहीद के पिता राजेन्द्र सिंह और नन्हे सिंह समेत कई संभ्रांत जनों ने शहीद राजेश सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सादर नमन किया।जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव के निवासी राजेश सिंह कश्मीर के उरी में देश की रक्षा करते एक आतंकवादी हमले में 18 सितम्बर 2016 को शहीद हो गए थे। गुरुवार को नौवीं पुण्यतिथि पर भकुरा गांव में शहीद की श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत में अतिथियों और शहीद के शहीद के पिता राजेंद्र सिंह, माता प्रभावती सिंह, पत्नी जूली सिंह और बड़े भाई राकेश सिंह पिंटू आदि ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर व अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन जौनपुर के पदाधिकारियों ने शहीद राजेश सिंह को सैनिक सम्मान के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह “प्रिंशु” ने कहा कि हमारे जिले के जांबाज जवान राजेश सिंह ने भारत माँ की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज वह इस दुनियां में नही है लेकिन उन पर हम सभी को गर्व है । उन्होंने कहा कि हम सभी लोग शहीद के परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।राष्ट्रीय पीजी कॉलेज जमुहाई के प्रबंधक और पूर्व प्रमुख सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उन्हें गर्व है कि शहीद राजेश सिंह ने उनके कालेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। भारत माता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले ऐसे वीर सपूत पर हम सभी को गर्व है।श्रद्धाजलि सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन जौनपुर के संरक्षक कैप्टन अजीत पांडेय, उपाध्यक्ष रिटायर्ड सूबेदार के के सिंह और राज बहादुर पाल ने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले ऐसे जाबांज सिपाही की शहादत पर देश को गर्व है। समाज के लोगों की जिम्मेदारी है कि शहीद के परिवार के साथ हमेशा खड़े रहें। हम उनके किसी काम आ सके तो यह हमारा सौभाग्य होगा। इसके अलावा रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों ने उरी में तैनाती के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया। राष्ट्रवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह, छबीले सिंह , कमल नारायण सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।शहीद के पिता राजेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का आभार जताया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन राजकुमार सिंह (पत्रकार) ने किया।शहीद को श्रद्धांजलि के दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन जौनपुर के पदाधिकारियों में संरक्षक कैप्टन अजीत पांडेय, उपाध्यक्ष सूबेदार के के सिंह , महासचिव बलराम सिंह, राम सूरत यादव, राकेश सिंह, तेज सिंह, लाल बहादुर यादव, बलवंत गुप्ता, बनारसी यादव, के के दूबे, अभिमन्यु मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, नागर प्रसाद सोनी, पन्ना लाल , लाल चंद मौर्य के भारत माता की जय के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा ।इस मौके पर ग्राम प्रधान कामता शर्मा, रिशु सिंह ,राजेश मिश्रा, डी के सिंह, नन्हे सिंह, अभिमन्यु सिंह , विनोद सिंह मुन्ना, सोनू सिंह, विकास सिंह, गोपाल सिंह, रवि सिंह, मनीष राय समेत भारी संख्या में उपस्थित लोगो ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button