UP viral video: आजमगढ़ में बकाया बिजली बिल वसूलने गए बिजली कर्मियों को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,
आजमगढ़ में दबंगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की पिटाई कर दी…
आजमगढ़:गंभीरपुर थाना अंतर्गत रोहुआ मोड पर आज दिन में लगभग 11:00 बजे विद्युत बकाया दारोगा संविदा कर्मी लाइनमैन को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया गया है कि गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा कटघर निवासी विद्युत बकाया दारो के ऊपर बिल न जमा होने पर उनका एक सप्ताह पूर्व बिजली का कनेक्शन काट दिया गया मन बढ़ विद्युत बकाया दारो ने अपना कनेक्शन जोड़ लिया संविदा कर्मी लाइनमैन कपिल देव यादव शुक्रवार को दिन में लगभग 11:00 बजै विद्युत फॉल्ट ठीक करने हेतु ग्राम सभा कट घर में गए मनबढ द्वारा
जोड़े गए कनेक्शन का वीडियो बना लिए और फाल्ट ठीक करने हेतु रोहुआमोड चले गए विद्युत बकाया दार अपने साथ लगभग एक दर्जन लोगों को लेकर लाठी डंडा लेकर रोहुआ मोडपहुंचे और लाइनमैन की जमकर पिटाई कर दिए जिससे लाइनमैन को गंभीर चोट आई कुछ लोग बीच बचाव किया लाइनमैन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर लेकर गए वहां से इलाज के बाद पुलिस स्टेशन गंभीरपुर पहुंचे लाइनमैन ने दोषियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी, थाना अध्यक्ष गंभीरपुर बसंत लाल ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबीस दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बिजली कर्मचारियों ने आरोप लगाया की पहले से प्लान बनाकर मारने पीटने की नीयत से निरहुआ मोड पर इकट्ठा थे।