विद्युत बकाया दारों ने लाइनमैन को पीटा
Electricity bills beat the lineman
रिपोर्ट राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:गंभीरपुर थाना अंतर्गत रोहुआ मोड पर शुक्रवार को दिन में लगभग 11:00 बजे विद्युत बकाया दारो ने गोलबंद होकर संविदा कर्मी लाइनमैन की पिटाई कर दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा कटघर निवासी विद्युत बकाया दारो के ऊपर बिल न जमा होने पर उनका एक सप्ताह पूर्व बिजली विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काट दिया गया मन बढ़ विद्युत बकाया दारो ने अपना कनेक्शन जोड़ लिया संविदा कर्मी लाइनमैन कपिल देव यादव शुक्रवार को दिन में लगभग 11:00 बजै विद्युत फॉल्ट ठीक करने हेतु ग्राम सभा कटघर में गए मनबढ द्वारा जोड़े गए कनेक्शन का वीडियो बना लिए और फाल्ट ठीक करने हेतु रोहुआ मोड चले गए विद्युत बकाया दारो ने अपने साथ लगभग एक दर्जन लोगों को लेकर लाठी डंडा लेकर रोहुआ मोड पहुंचे और लाइनमैन की जमकर पिटाई कर दिए जिससे लाइनमैन को गंभीर चोट आई स्थानीय लोगों द्वारा बीच बचाव किया लाइनमैन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर लेकर गए दवा इलाज के बाद गंभीरपुर थाने में लाइनमैन ने दोषियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है समाचार लिखते समय तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है