मऊ:सभी एईआरओ मतदातासूची पुनरीक्षण के विशेष कार्यक्रम की बुथों पर जाकर मानरेटिंग करे-एसडीएम सुमितकुमारसिंह

घोसी/मऊ तहसील में ए ईआरओ की बैठक लेकर निर्देश देते एसडीएम सुमित कुमार सिंह

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी।स्थानीयतहसील के सभागार में उपजिलाधिकारी/ईआरओ सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मतदाता पुनरीक्षणसूची को लेकर ईएआरओ की एक बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई।जिसमें युवा मतदाताओं को जोड़ने के साथ ही महिलालिंगानुपात वर्तमान859 की जगह 978 करने के लिए महिलाओं को जागरूक करें।एसडीएम सुमितकुमारसिंह ने कहाकि आप सभी 4 एवं 5 नवम्बर को विशेष अभियान के तहत मतदाता पुनरीक्षण में बुथों पर जाकर बीएलओ का निरीक्षण करके भौतिक सत्यापन करते हुए 18 से 23 वर्ष के युवा मतदाताओं को नाम जोड़ने के लिए प्रेरित कर प्रारूप 6 भरवाने साथ ही महिलालिंगानुपात बढ़ाने के लिए महिलाओं के नाम जोड़ने के लिए लोगो को जागरूक करे।लिंगानुपात में महिलाओं का नाम कम है।इसको निर्देशानुसार करे ।तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय ने कहाकि जो बीएलओ बूथ पर न पहुंचे, देर से पहुंचे उनकी रिपोर्ट करे कि उनके विरुद्ध कार्यवाही हो।यह भी देखे की जो युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं,उनका फार्म6भरने की स्थिति क्या है।उन्होंने कहाकि आप सभी एईआरओ मतदाता सूची पर विशेष रूप से ध्यान देकर निर्धारित समय पर पूर्ण करने का कार्य करवाये।वीआरसी शकील अहमद ने भी सम्बोधित कर मतदाता सूचीपुनरीक्षण कार्यक्रम के विषय मे जानकारी देने के साथ अन्य जानकारी दी।इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय,खण्ड शिक्षाअधिकारीघोसी बलिराम,खण्ड शिक्षा अधिकारी दोहरीघाट मुकेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी दोहरीघाट कलाधर पाण्डेय, वीआरसी शकील अहमद,दीपक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button