आजमगढ़:थानाध्यक्ष ने अतिक्रमण मुक्त बाज़ार बनाने के लिए व्यापारियों से किया आवाह्न, इच्छाशक्ति का परिचय दें व्यापारियों ने भरोसा देते हुए सहयोग का दिया आश्वासन
Azamgarh: Police station incharge appealed to the traders to make the market encroachment free, show will power The traders assured cooperation
रिमोट सुमित उपाध्याय
अहरौला, पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए सड़क के किनारे बनी पटरियों पर आज के समय में सभी दुकानदारों ने अपनी सभी दुकान के समानों को रखकर मनचाहा कब्जा बनाया हुआ है जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है पटरियों का स्थान दुकान की सामानों से घिर जाने के कारण राहगीरों एवं ग्राहकों को अपने वाहन सड़क पर खड़ा करना पड़ता है एवं पटरियों के बजाय सड़क पर ही चलना पड़ता है जिससे आये दिन सड़क जाम होने एवं छोटी व गम्भीर सड़क दुर्घटना देखने एवं सुनने को मिलती रहती है जिसके नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है इसी क्रम में अहरौला मतलूबपुर बाज़ार में क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह एवं थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में दुकानदारों एवं व्यापारियों से दुकानों पर पहुँच कर सबसे संवाद स्थापित किया गया थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने दुकानदारों से सख्ती के साथ कहा कि आप अपने दुकान का सामना इस तरह से पटरियों पर न फैलाये उन्होंने समझाते हुए कहा कि दुकान का सामान बाहर रखने से ग्राहकों की संख्या नहीं बढती है स्थायी ग्राहक बाहर रखे हुए सामानों को देखकर आप के दुकान पर नहीं आता है बल्कि आपके व्यवहार,सामान की गुणवत्ता एवं विश्वास पर आपके दुकान पर आता है घर से निकलने वाला प्रत्येक ग्राहक घर से मन बनाकर निकलता है कि उसे कौन सा सामान कहाँ से खरीदने है जितना आपका व्यवहार गुणवत्ता और विश्वास ग्राहक को आपके दुकान पर खीचता है उतना आपके द्वारा पटरियों पर सामान रखकर प्रदर्शन करने से नहीं थानाध्यक्ष के इस आवाह्न पर व्यापारियों ने अपनी इच्छा शक्ति का परिचय व भरोसा देते हुए कहा कि हम सभी व्यापारी आपको आश्वासन देते हैं कि हम सब आपका इस जाम न लगने, सड़क दुर्घटना एवं सड़क पर
गंदगी आदि से निजात दिलाने में सहयोग करेंगे और सब व्यापारी आपस में सामन्जस्य स्थापित कर बारी बारी से अपने दुकानों में टॄक से सामान उतरवायेगें ताकि जाम की समस्या न हो