Burhanpur:सन 1989 से राम नवमी पर भव्य पालकी यात्रा निकाली गई
Since 1989, a grand palanquin procession has been taken out on Ram Navami
उपनगर लालबाग में 36 वर्षों से सन 1989 से श्री राम जन्म उत्सव राम नवमी पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य पालकी यात्रा निकाली गई जो लालबाग के बड़केश्वर महादेव मंदिर से पूजा अर्चना कर हिंदू सेवा समिति द्वारा निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या महिलाएं पुरुष बच्चे नजर आए साथ ही बड़ी संख्या में छोटी छोटी कन्याओं द्वारा श्री महाकाली,बंगाली वेशभूषा,काठियावाड़ी वेशभूषा धारण कर हाथ में अस्त्र लेकर सुंदर प्रस्तुति दी गई झाकियां भी निकली गई जिसमें ज्योतिलिंग,बग्गी पर सवार श्री रामजी सीताजी लखमनजी हनुमान जी और वहीं बुरहानपुर लालबाग की पहचान अखाड़े से होती हैं अखाड़े भी निकाले गए जिसमे युवक और युवतियों द्वारा लेजिम एवम करतब की सुंदर प्रस्तुति दी गई वही नेता गण भी शामिल हुए मुन्ना यादव , अजय रघुवंशी,संतोष पवार हिंदू सेवा समिति अध्यक्ष साथी गण के साथ लेज़िम खेलते हुए नजर आएजगह जगह पानी,शरबत,पोहे के स्टॉल भी लगाए गए थे शोभायात्रा राम मंदिर चिंचाला में जा कर समाप्त की गई वही मंदिर में पूजा अर्चना कर महाआरती कर परसादी वितरण की गई सासन प्रशासन पुलिस बल का भी पूरा सहयोग रहा
बुरहानपुर से रूपेश वर्मा कि खास रिपोर्ट