श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ ।

विनय मिश्र,जिला संवाददाता।
सलेमपुर ,देवरिया। सलेमपुर तहसील के ग्राम मिश्रौली में चल रहे भागवत कथा के प्रथम दिन सोमनाथ धाम से पधारे हुए, आचार्य गंगाधर शुक्ला ने कथा के प्रथम दिन श्रीमद् भागवत महात्म की चर्चा करते हुए कहा कि मानव जीवन में भागवत कथा का बड़ा महत्व है। भागवत कथा श्रवण करने मात्र से जीव को चारों फल प्राप्त होते हैं उन्होंने कहा कि जीवन में मनुष्य को धर्म अर्थ काम और मोक्ष चाहिए लेकिन मनुष्य बताए हुए मार्गों का अनुसरण नहीं करता श्री भागवत वेदव्यास जी ने राजा परीक्षित को कथा सुनाई जिससे जीवन के अंतिम समय में राजा परीक्षित को चारों फलों की प्राप्ति हुई इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में भागवत कथा श्री राम कथा के साथ ही सत्संग का आश्रय लेना चाहिए जिससे जीवन सुख और शांति के साथ व्यतीत हो सके । आचार्य गंगाधर शुक्ला के सहयोगियों के रूप में नारायण शुक्ला अखिलेश शुक्ला सहित अन्य बि बिप्रबंधु लगे हुए हैं। कथा का आयोजन पूर्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध मिश्रा के निज निवास मिश्रौली में चल रहा है। श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान अनिरुद्ध मिश्र, वीरेंद्र मिश्र ,विमला मिश्र, शशि कला, जितेंद्र मिश्र ,सावित्री मिश्र,,धीरेंद्र मिश्र, निर्मला मिश्रा है। परिवार के, पशुपतिनाथ मिश्र ,वाचस्पति मिश्र, संजीव कुमार मिश्र,राजीव मिश्र, मनीष मिश्र, संदीप मिश्र,प्रदीप मिश्र, रुचि मिश्र,प्रवीण मिश्र, प्रियंका मिश्र, दीपांकर मिश्र, ऋषिकेश मिश्र, कार्तिकेय , शुभंकर, शुभम शिवा, सुधा , शशि , सीमा, आशा , संध्या जिशु ,गौरी, पारथु सहित कथा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।



