स्कूल चलो अभियान के तहत जय नारायण त्रिपाठी घर-घर कर रहे संपर्क
Jai Narayan Tripathi is contacting people door to door under the School Chalo Abhiyan
विनय मिश्र, जिला संवाददाता
बरहज देवरिया।
स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत आज विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस , द्वारा अपने सहयोगियों के साथ नगर पालिका क्षेत्र के मईलौटा, भर टोली, सोनकर टोली ,जयनगर आदि जगहों पर भ्रमण कर अभिभावकों से अपने बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय जयनगर no-2 नगर क्षेत्र बरहज पर नामांकन करने हेतु चर्चा कर रहे हैं श्री त्रिपाठी ने अभिभावकों को बताया कि जिले का सबसे अनूठा लाइब्रेरी और झुला बच्चों के खेलने का समान सहित उच्च कोटि की शिक्षा की व्यवस्था है भ्रमण के दौरान विद्यालय की शिक्षा मित्र अर्चना त्रिपाठी,आशा देवी,सरिता देवी,मीना देवी एवं मंजू देवी उपस्थित रहे।